हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर पर नजर न रखा जाए तो यह साइलेंट किलर की तरह काम करता है, क्योंकि इसमें आमतौर पर कोई खास लक्षण नहीं दिखते। इन दिनों कोरोना की वजह से भी लोगों में बीपी की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए डिजिटल बीपी मानीटर उपयोगी हो सकता है। घर में इस्तेमाल करने के लिहाज से डिजिटल बोपी मानीटर आसान है। आइए जानते। हैं कुछ बीपी मानीटर के बारे में...
डा. मोरपेन बीपी02:
₹1,515
घर में इस्तेमाल करने के लिए डा. मोरेपेन का बीपी02 आटोमैटिक ब्लड प्रेशर मानीटर एक विकल्प हो सकता है। बिना किसी की मदद के भी बीपी की जांच कर सकते है। इसमें निर्देश को फालो करते हुए कफ को बांह पर सही तरीके से लपेटना होता है। डिवाइस पर दिए गए बटन पर टैप करते ही रीडिंग की प्रक्रिया आटोमैटिकली शुरू हो जाती है। इसके बाद डिजिटल डिस्प्ले पर बीपी की रीडिंग दिखाई देगी। इसे आनलाइन 1,515 रुपये में खरीद सकते हैं।
ओमरान एचइएम 6161:
₹1,699
इसमें कफ को बांह पर लपेटने के बजाय कसाई पर लपेटना होता है। इसका डिजाइन कापैक्ट है। यह पोर्टेबल भी है। इसमें कफ को डिवाइस के साथ ही अटैच किया गया है। यदि कफ को ठीक से नहीं लपेटते हैं, तो यह इंडिकेटर के जरिए बताता है। अगर जांच के दौरान दिल की धड़कन अनियमित रहती है, तो इसमें इसके लिए अनियमित हार्टबीट का सिंबल दिया गया है। इसकी आनलाइन कीमत 1,699 रुपये है
बेयूरर 658.18 बीएम 27:
₹1,599
इस आटोमैटिक बीपी मानीटर की खास बात यह है कि यह दिल की अनियमित धड़कन के बारे में सचेत करता है। दिल एक सामान्य गति से धड़कता है। अगर आपकी घड़कनों की चाल बिना कारण अक्सर अनियमित हो जाती है, तो यह आपके लिए खतरे की बात हो सकती है। इस बीपी मानीटर की कीमत1,599 रुपये है। यह पूरी तरह से आटोमैटिक है। इसकी मदद से - आसानी से ब्लड प्रेशर और पल्स रेट की जांच की जा सकती है। इस चलाने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है।
मेडिटिव ब्लड प्रेशर मानीटर:
₹1, 690
इसमें यूएसबी पोर्ट भी मिलते हैं यानी बैटरी के अलावा, यूएसबी पोर्ट की मदद से भी इसे ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें कफ को बांह पर लपेटने के बाद बस डिवाइस पर दिए गए बटन को प्रेस करना है। इसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। डिवाइस के डिस्प्ले में तीन बैकलाइट कलर दिए गए हैं, जिससे रीडिंग को पढ़ना आसान हो जाता है। यह डेट व टाइम फीचर के साथ आता है। इसकी कीमत 1,690 रुपये है। कंपनी एक साल की वारंटी भी देती है। है।





0 Comments
If you have any doubts please let me know