ओप्पो एफ 19
डिस्प्ले
ओप्पो एफ 19 एक बेहतर डिजाइन वाला फोन है। फोन में 6.43 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। यह 60 हटर्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले बेहतर है। इस पर कलर्स अच्छे दिखते हैं। फोन हल्का है, लेकिन बैक पैनल पर अंगुलियों के निशान पड़ जाते हैं। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर चलता है। यह डेली टास्क के लिहाज से बेहतर है।
यह भी पढ़िये : mi flagship phone with crazy features
मल्टीपल एप्स को ओपन करने, इंटरनेट ब्राउजिंग या फिर वीडियो गेम प्ले करने के दौरान परेशानी नहीं होती है। यह एंड्रायड 11 आधारित कलरओएस 111 पर काम करता है।
कैमरा
कैमरा फीचर की बात करें, तो पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 एमपी, इसके साथ दो एमपी का डेप्थ और दो एमपी का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 एमपी का कैमरा है। रियर कैमरे से दिन की रोशनी में कुछ शानदार तस्वीरें क्लिक कर पाते हैं। कैमरा सेटिंग्स के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते तो एआइ मोड का उपयोग कर सकते हैं। फिर सब्जेक्ट और रोशनी के हिसाब से कैमरा खुद बेहतर सेटिंग चुन लेगा। इसमें क्लोज अप फोटो लेने के लिए मैक्रो मोड हैं, लेकिन वाइड-एंगल लेंस नहीं है। इसमें 10 एक्स तक जूम की सुविधा मिलती है। इसजूम पर ली गई तस्वीर में डिटेल्स न के बराबर होती है। फ्रंट कैमरा से बेहतर सेल्फी आती है।
बैटरी
इसमें 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन करीब आधे घंटे में 50 फीसद चार्ज हो जाता है। इसमें एआइ नाइट चार्ज फीचर भी है।
कीमत
इसकी कीमत 18,990 रुपए है|




0 Comments
If you have any doubts please let me know